पटना(ब्यूरो)। ट्रेन यात्रियों का सामान को गायब करने वाले गिरोह पटना जंक्शन, पटना साहिब, गुलजारबाग, गया जंक्शन, डेहरी आनसोन समेत अन्य स्टेशनों पर सक्रिय हैं। पश्चिम बंगाल के रहने वाले इस गिरोह के सदस्य बकायदा पटना व गया में होटल में ठिकाना बनाते हैं। इस गिरोह के सदस्य महिला यात्रियों को अधिक निशाना बनाते हैं। चेन व टॉप्स पहनी महिला यात्रियों के गले व कान से जेवरात लूट लेते हैं और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से लूटे गए जेवरात को टूथपेस्ट के ट््यूब में छिपा देते थे। रेल पुलिस अधीक्षक एएस ठाकुर के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर इनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई। रेल पुलिस की विशेष टीम ने गिरोह के सरगना समेत आठ राष्ट्रीय स्तर के अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी अपराधी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से यात्रियों से लूटी गयी पांच चेन, छह मोबाइल व 1980 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

सीसीटीवी से पकड़ा गया बदमाश
इस संबंध में एसपी रेल ने बताया कि पटना जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर आए दिन रेल यात्रियों को निशाना बनाकर उनके सामानों की चोरी और चेन, मोबाइल को गायब करने की शिकायत मिल रही थी। गिरोह के सदस्य लगातार घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। रेल पुलिस को पहली कामयाबी डेहरी स्टेशन पर मिली। जहां इस गिरोह के तीन सदस्य और एक गया स्टेशन पर महिला के गले से चेन काटकर फरार होने पर सीसीटीवी के जद में आने से आशीष दत्ता नामक अपराधी पकड़ा गया। इसके पास से महिला के गले से काटी गयी सोने की चेन और एक कटर बरामद हुआ है। रेल एसपी ने बताया की पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में अपराधियों ने बताया की दक्षिण 24 परगना का तारक चंद मांझी गिरोह का सरगना है। जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से महिला की चेन नहीं मिली। तब उससे सख्ती से पूछताछ की गयी। उसने बताया कि पकड़े जाने के भय से वे लोग सोने की चेन लूटने के बाद इसे टूथपेस्ट के ट््यूब में डालकर रख देते थे।

होटल में ठहरता था लुटेरा
उनका गिरोह पटना व गया में होटल में आकर ठहरता है और घूमते हुए कभी इस स्टेशन तो कभी दूसरे स्टेशन पर चेन स्नैङ्क्षचग करता है। एसपी ने बताया की गिरफ्तार सभी शातिर अपराधी पश्चिम बंगाल के 24 परगना के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों में तारक चंद मांझी, आशीष दत्ता पाइक, जाकिद शेख, रेबिबुल सरदार, सलाउद्दीन सरदार, आनंद खाटूआ, पाल मंडल व एनूल गायन हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।