पटना ब्‍यूरो बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से हार्डिंग रोड स्थित शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क में राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट की छात्रा रूचि कुमारी विजेता बनी। अनुग्रह नारायण महाविद्यालय के अनिकेत कुमार को दूसरा स्थान तथा मगध महिला कॉलेज की पूजा भारती को तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक अनिल कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर अनिल कुमार ने कहा कि एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समिति का प्रयास काफ़ी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण और एड्स की रोकथाम के लिए समिति लगातार काम में जुटी हुई है। पटना ही नहीं अब पूरे राज्य में शायद ही कोई ऐसा युवा होगा जो एड्स जागरूकता के संबंध में न जानता हो.
प्रतियोगिता में चंद्रगुप्त नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, निफ्ट पटना, एनआईटी पटना, बीडी कॉलेज, ए एन कॉलेज पटना, पटना विमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, गंगा देवी महिला महाविद्यालय, बीएस कॉलेज दानापुर, वाणिज्य महाविद्यालय पटना, एलपी शाही कॉलेज पटना, अरविंद महिला महाविद्यालय समेत अन्य कॉलेज व स्कूलों के भी छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
10 छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित -
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 10 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इन सभी की पेंटिंग को पांच विशेषज्ञ की टीम ने बेहतर माना। प्रतियोगिता में चौथा स्थान आर्ट एंड क्राफ्ट महाविद्यालय की सोनम कुमारी को मिला। पांचवा स्थान 26 बिहार बटालियन, एन सी सी के रोहित कुमार को मिला तो छठा स्थान वाणिज्य महाविद्यालय की शालिनी सिन्हा को। सातवां स्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना की विजेता कुमारी। आठवां स्थान बी डी कॉलेज की शालू सिंह, नौवां स्थान डी ए वी के ज्ञानांश शेखर तथा अरविंद एस एस महाविद्यालय के आदित्य कुमार को 10 वां स्थान मिला। मौके पर समिति के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, आर के चतुर्वेदी, राहुल कुमार, श्रवण कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.