- नावानगर के सतियारा पश्चिमी घाट पर बालू के नाव पर शराब पहुंचने की थी सूचना

HAZIPUR : हाजीपुर के तेरसियों में बालू माफियाओं का पुलिस टीम पर हमले के दूसरे ही दिन सोमवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। बिदुपुर थाने के गंगा घाट किनारे से अवैध बालू और शराब के धंधेबाजों पर अंकुश के लिए प्रशासनिक अभियान के दौरान सोमवार दोपहर नाव पर गश्ती कर रही पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। घटना उस समय घटित हुई जब सूचना के आलोक में नाव से थाना के सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार पुलिस बल के साथ सरकारी नाव से नावानगर के सतियारा पश्चिमी घाट पर बालू के नाव पर शराब की खेप होने एवं अनलोड किये जाने को लेकर छापामारी में पहुंचे थे। जहां कम पुलिस बल को देख घाट किनारे खड़े नाविकों ने गोलबंद होकर हमला कर दिया। हमले में नाविकों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। नाविकों ने दहशतगर्दी के लिए फाय¨रग भी की। पथराव में सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस बल के जवान और सरकारी नाविक आदि के जख्मी होने की सूचना है। पुलिस टीम वहां से किसी तरह जान बचाकर भागी। जख्मी का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीने से शराब मामले में क्षेत्र में पुलिस की फजीहत के बाद बरती गई सख्ती को लेकर इन दिनों नदी के रास्ते ही बालू लदी नाव पर देशी और अंग्रेजी शराब का धंधा जोरों पर होने की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही है। बिदुपुर के अमेर, नावानगर, मधुरापुर, खालसा, बिदुपुर गणिनाथ घाट, जमींदारी घाट पर बालू लोड नाव पर शराब की खरीद-बिक्री कारोबारी कर रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस इन दिनों नाव के जरिये गश्ती कर घाट पर बालू और शराब के धंधेबाज के धरपकड़ में जुटी हुई है। सोमवार को बालू लदे नाव से शराब की खेप उतारे जाने की सूचना पर पुलिस रेड करने पहुची। घाट पर खड़ी अन्य नाव की जांच के बाद पुलिस जैसे ही घाट पर नाव के बीच छिपाकर रखी एक छोटी नाव पर रेड करने पहुंची तो घाट के नाविक गोलबंद होकर पुलिस पर टूट पड़े। पहले तो पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई लेकिन फिर जब नाविक पथराव करने लगे तो पुलिस भाग खड़ी हुई। नाविक द्वारा दहशतगर्दी के लिए फाय¨रग भी की गई। इस संबंध में बिदुपुर के अपर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया है कि घटना हुई है जिसमें पुलिसकर्मी घायल हैं। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।