पटना ब्‍यूरो। स्वरूप सेवांजली फाउंडेशन और जीसस एंड मेरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल कैंपस में 10 दिवसीय समर कैंप समापन किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नृत्य, जूडो और कराटे, अबेकस, गिटार, फोटोग्राफी, संगीत, वैदिक गणित के क्लास की व्यवस्था की गई। बच्चों ने मन लगाकर सीखा। इस अवसर पर पौधे वितरित भी किए गए।

सर्टिफिकेट व गिफ्ट देकर किया सम्मानित
मौके पर चीफ गेस्ट डॉ अजय प्रकाश (संयोजक, आयुष मंत्रालय) और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश्वर राय एवं पर्यावरण मित्र अन्नू कसेरा तथा संस्था के अध्यक्ष राकेश बल्लभ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष राकेश बल्लभ, जीसस एंड मेरी स्कूल की प्रिंसिपल पूजा एन शर्मा, अभिषेक पैट्रिक, एंब्रोज पैट्रिक ने किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बच्चों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया गया और बेहतर भविष्य की कामना की गई।