पटना (ब्यूरो)। किडनी के मुड़े हुए पाइप में बने स्टोन को निकालकर 11 साल के एक बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ किया गया। 3 इस दुर्लभ सर्जरी में कोई चीर-फाड़ नहीं की गयी और दूरबीन से ही उसका स्टोन निकाल दिया गया। ये जानकारी
यूरीन विशेषज्ञ डॉ। कुमार राजेश रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि छपरा के किशन (बदला हुआ नाम) की दोनों किडनी एक ही तरफ थी। इसे फ्युज्ड क्रास्ड रेनल एक्टोपिया कहा जाता है। दूरबीन के जरिए ऑपरेशन किया गया पेशेंट बिल्कुल ठीक है। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले हजार में एक लोगों में होता है।