- पीयू की पांच एकड़ जमीन के बदले कुछ नहीं मिलने पर स्टूडेंट्स में रोष

PATNA :

पटना यूनिवर्सिटी का साउथ कैंपस और सैदपुर की करीब पांच एकड़ जमीन पर बिहार सरकार ने साइंस सिटी बनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पटना यूनिवर्सिटी का एकमात्र एवं प्रतिष्ठित वाणिज्य महाविद्यालय का जहां भवन बनना प्रस्तावित किया गया था, वह अब सपना ही रह जाएगा। जानकारी हो कि सैदपुर कैंपस में पीयू प्रशासन वाणिज्य महाविद्यालय का कैंपस बनाने के साथ ही यहां कई महत्वकांक्षी परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन सरकार के द्वारा साइंस सिटी बनाने का निर्णय लेने से सभी धरी की धरी रह जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इस बाबत पीयू को इसके बदले न तो अन्य कोई जगह दी जा रही है और न ही जमीन के एवज में धनराशि ही दी जाएगी। इसे लेकर पटना यूनिवर्सिटी और खास तौर पर वाणिज्य महाविद्यालय के स्टूडेंट्स काफी चिंतित हैं।

सरकार फैसला बदले या पैसा दे

इस मामले को लेकर पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि सालों से वाणिज्य महाविद्यालय के भवन के लिए जो जगह चिन्हित थी और जहां इस बाबत भूमि पूजन भी किया गया आज अचानक से यह साइंस सिटी के नाम पर पीयू से छिन जाएगा। सरकार इस फैसले को वापस ले। यदि नहीं तो इसके लिए पटना यूनिवर्सिटी को कम से कम 400 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराये। यदि ऐसा नहीं होता है। इस मामले के खिलाफ जमकर आंदोलन किया जाएगा।