पटना ब्‍यूरो। सुगम साहित्य संचार समिति द्वारा कवि राम निवास शर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय नाट्योत्सव में आज रंग मार्च, पटना द्वारा एक और मोहरा की प्रस्तुति रंग मार्च स्टूडियो में की गई.मृत्युंजय शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित ये नाटक आज के युवाओं में भगत सिंह की तलाश करती है। साथ ही आज की जटिल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भगत सिंह की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाती है.आज महिलाओं का यौन उत्पीडऩ, अत्याचार और भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मुद्दों को ये नाटक व्यापक और बृहद दृष्टिकोण के साथ सहजता से उठाने में कामयाब होती है। आज युवा हर परिस्थिति में मोहरे बनने को अभिशप्त हैं.यदि हम शांत बैठे घर मे तो रूढि़वादिता के शिकार, निकल पड़े सड़को पर तो राजनीति के हथियार। इस संवाद से एक युवा की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।