पटना(ब्यूरो)। जक्कनपुर थाने में सोमवार की सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। अग्निकांड में थाने के बाहरी परिसर में रखी गई बस समेत दो कारें जल गईं। सूचना मिलते ही कंकड़बाग अग्निशामालय से दमकल के चार वाहन मौके पर पहुंचे और बाकी गाडिय़ों को जलने से बचा लिया। थानेदार सुदामा प्रसाद ङ्क्षसह के मुताबिक, शार्ट सर्किट से आग लगी थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, कंकड़बाग फायर आफिसर ने बताया कि सूचना मिलते ही चार वाहन कूच कर गए, जिससे आग के विकराल होने से पहले ही उसे बुझा दिया गया।
सुबह 11 बजे लगी आग
बताया जाता है कि जब्त वाहनों को जक्कनपुर थाने के पिछले हिस्से में बाउंड्री के बाहर रखा गया था। सुबह लगभग 11 बजे थाना परिसर में धुंआ आने लगा, जिससे पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो जब्त बस से आग के गोले उठ रहे थे। इसके बाद दमकल को सूचना दी गई। दमकल के पहुंचने से पहले आग ने जब्त दो कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने थानों के बाहर जंग खा रहे वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने का आदेश दिया था, ताकि जंग व आपदा से उन्हें बचाया जा सके। हालांकि, जगह के आभाव में अब भी कई थानों में वाहन परिसर के अंदर और बाहर जैसे-तैसे रखे हैं।