- मवेशी को बचाने में तीन लोगों की गई जान

PATNA/ARA: गंगा और सोन में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित भोजपुर जिले में मौत का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार की देर रात से लेकर रविवार शाम तक जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से तीन लोगों की जान मवेशी को बचाने में चली गई। बड़हरा थाना के नेकनाम टोला निवासी रामाशीष राय सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए एक मवेशी की पूंछ पकड़ कर तैरते हुए जा रहे थे। इसी बीच पूंछ हाथ से छूट जाने से रामाशीष तेज धारा में बह गए।

डूबने से किसान की मौत

वहीं मुफस्सिल थाना के छोटकी सनदिया में डूबने से किसान नंदकिशोर यादव उर्फ किशोरी यादव की मौत हो गई। दूसरी ओर बसंतपुर पंचायत के भदेया गांव में सुशील कुमार की मौत डूबने से हो गई। जबकि कोईलवर थाना के ज्ञानपुर निवासी भगवती कुंअर, सिन्हा ओपी थाना के सिन्हा निवासी अमन सिंह उर्फ विष्णु शंकर सिंह, लक्ष्मीपुर निवासी भरत सिंह की पत्नी शकुंतला देवी तथा कारनामेपुर ओपी अंतर्गत कारनामेपुर निवासी छोटू की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। सभी शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।