SUPAUL/PATNA: सुपौल, जदिया और भपटियाही में सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुईं तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं में दो लोग घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है। पहली दुर्घटना सदर थाना के डकही घाट स्थित सुपौल-सिंहेश्वर स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह हुई। यहां बस व इनोवा में हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई व दो लोग घायल हुए हैं। मृतकों में सुपौल शहर के अमित सिंह, नेमुआ निवासी मो। साजिद और जदिया निवासी गोलू कुमार हैं। गोलू की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हुई। घटना सुबह के साढ़े पांच बजे धुंध के कारण हुई। घायलों को सिलीगुड़ी रेफर किया गया है।

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

इधर, सोमवार की रात जदिया-मीरगंज पथ पर फुलकहा कब्रिस्तान के समीप बस तथा मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार मानगंज गोट निवासी सौरभ कुमार (19) और अंकित कुमार उर्फ राजा (19) की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। उधर, नेशनल हाईवे 57 पर भपटियाही थाना के गढि़या वार्ड नंबर आठ के पास सोमवार की देर शाम एक ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंद दिया। इस घटना में बद्री मेहता (45) की मौके पर, जबकि दीपक कुमार (12) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया।