-परिजनों ने डीएम से लगाई गुहार

PATNA/ BIHARSHARIFF : शेखपुरा के कई मजदूरों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बंधक बना लिया गया है। मजदूर ईंट-भट्ठे पर काम करने गए थे। बंधक बनाकर रखे गए महिला मजदूर संग उनके दूधमुंहे बच्चे भी शामिल हैं। मजदूरों को मुक्त कराने के लिए बुधवार को डीएम को लिखित ज्ञापन परिजन ललन चौहान आदि ने दिया है। गोरखपुर में ललन की पत्नी सुदमिया देवी व दूधमुंही बेटी भी है। ललन चौहान ने बताया कि गोरखपुर में बंधक था, दो दिन पहले रात में किसी तरह ईंट-भट्ठा मालिक के चंगुल से भागने में सफल रहा। ललन ने गांव के ही ठेकेदार मुन्नी चौहान को दोषी बताया है। ललन कसार थाना के जंगलीबीघा का रहने वाला है।

ठेकेदार पर रुपए लेने का आरोप

उसने बताया कि ठेकेदार मुन्नी ईंट-भट्ठा मालिक से मोटी रकम लेकर उसे और पत्नी सुदमिया, वासुदेव चौहान व उनकी पत्नी कौशल्या को काम दिलाने गोरखपुर के नौसाढ़ थाना के नगमा गांव ले गया था। वहां ईंट-भट्ठा पर चार महीने से काम कर रहे मजदूरों को खाना के अलावे कुछ नहीं दिया जा रहा है। पैसा मांगने पर संचालक ने सभी मजदूरों को बंधक बना लिया।