- आईजी ने जारी किया आदेश, एसआईटी गठित

PATNA: अगमकुआं थाना क्षेत्र में सर्राफा दुकान में डकैती के दौरान एक युवक की हत्या के बाद आईजी पटना संजय कुमार एसएचओ संजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस मामले में उन्हे एसआईटी गठित कर दी है। वहीं इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

विदित हो कि राजधानी में पुलिस की शिथिलता से बेखौफ अपराधियों ने शुक्त्रवार की रात अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित मां गायत्री ज्वेलर्स में एक की हत्या कर नौ लाख की ज्वेलरी लूट ली। दुकान पर आए आधा दर्जन अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने मकान मालिक कौशल किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दुकानदार राजीव और उनके साले अनिल को पिस्तौल की बट से घायल कर दिया। इस घटना के बाद राजधानी के लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के बाद आइजी ने जांच का आदेश दिया था। जांच में एसएचओ को दोषी पाया गया है। इसके बाद उन्हे सस्पेंड कर दिया गया।