-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मझौलिया-सुगौली के बीच पानी अभी खतरे के निशान से ऊपर

PATNA: उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में नदियां कहर बरपा रही हैं। दरभंगा और समस्तीपुर में भी कटान शुरू हो गया है। मंगलवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। मधुबनी का बेनीपट्टी अनुमंडल बाढ़ से ज्यादा प्रभावित है। मधवापुर के अंदौली व बसवरिया में धौंस नदी का तटबंध टूटने से करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में करीब 50 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हैं। अंधरी, सहरौल, भगवतीपुर आदि जगहों पर सड़कें टूट चुकी हैं। जयनगर में ट्रैक पर पानी रहने से दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। मंगलवार को वाल्मीकिनगर में गंडक बराज से एक लाख, 52 हजार, 900 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। शिवहर शहर स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय में पानी घुस गया है। जेल का पानी निकल गया है। मझौलिया में सिकरहना व कोहड़ा नदी का पानी घुस गया है, इससे 100 परिवार बाढ़ की चपेट में हैं।