पटना (ब्यूरो)। संडे को देर रात पटना के कदमकुआं इलाके में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गए। यहां के अमरूदी गली में यह दुर्घटना हई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी इलाके में वार्ड 42 के स्थानीय पार्षद कैलाश यादव भी पहुंचे और बचाव कार्य में सहयोग किया और सभी को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया। पीएमसीएच में सभी छह की स्थिति गंभीर थे। हालांकि देर सोमवार की रात तक हालत स्थित बताई गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सिलेंडर में गैस लीक के कारण घटना हुई है।

ब्लास्ट से टूट गया छत
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर का छत टूट गया और छड़ दिखने लगा। वहीं आसपास की दीवारों पर दरारें पड़ गई। घटना के बाद पूरा घर अस्त- व्यस्त अवस्था में पाया गया। घटना में पीडि़त महिला को ज्यादा नुकसान हुआ है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

हो सकता थी बहुत बड़ी घटना
घटना रात की है और अमरूदी गली बेहद संकरी होने के कारण स्थानीय लोगों को बचाव कार्य करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि यह बड़ी घटना हो सकती थी क्योंकि पास ही कुछ कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप भी मौजूद है। यदि यह किसी तरह पेट्रोल पंप तक असर होता तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी और एक बड़ी आबादी इसके चपेट में आ सकती थी। हालांकि सिलेंडर ब्लास्ट का कारण सिलेंडर में गैस रिसाव होने का बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


मजदूरी करते थे सभी
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस घर में यह घटना हई है, वे सभी मजदूर थे और घर में छोटा सिलेंडर रखकर खाना बनाते थे। परिवार के छह सदस्यों में चार पुरुष समेत दो महिला शामिल हैं। सभी मजदूरी करके अपना जीवन-यापन करते थे। इस घटना में घायलों में राहुल कुमार (18), अंकित कुमार (18), आशा देवी (50), रेणु देवी (25), भोलू कुमार (10), शिव नारायण यादव (68) शामिल हैं।

प्री डिलेवरी चेकिंग न भूलें
आम तौर पर लोग एलपीजी सिलेंडर घर पर डिलीवरी ले ली जाती है। लेकिन इस बात का ध्यान नहीं दिया जाता है कि गैस लीक तो नहीं कर रही। इसकी जांच तो जरूर करा लें। साथ ही रात में सोने से पहले एलपीजी का नॉव जरूर बंद कर ले। एलपीजी गैस सिलेंडर लीक मामले पर जागरूक करते हुए आईओसीएल के जीएम अरूण प्रसाद ने कहा कि तीन बातों को ध्यान में रखें हर एलपीजी यूजर। एक - सिलेंडर पूरी तरह से सील हो, टैंपरिंग न हो। दूसरा- गैस का वेट चेक करा ले। तीसरा महत्वपूर्ण चीज। गैस लीकेज भी चेक करा ले। यदि ऐसा पता चले तो तुरंत वेंडर से नया सिलेंडर ले। गैस एजेंसी की भी जिम्मेवारी बनती है कि वे सेफ्टी की पहलूओं को ठीक से जांच करे। खास कर शिकायत मिलने पर त्वरित समाधान करना चाहिए।

यह तो एक उदाहरण मात्र
पटना में और खास तौर पटना सिटी के इलाके बेहद पॉश बसे हैं। ऐसे में यदि कहीं एलपीजी ब्लास्ट की घटना होती है तो बचाव कार्य करना बेहद कठिन हो जाता है। पटना सिटी के तमाम ऐसे मुहल्ल्ले हैं जिस वजह से बचाव कार्य करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए कदमकुआं वाला मामला तो उदाहरण मात्र है। कई मुहल्लों में ऐसी ही घटना पर बचाव मुश्किल है।

बाक्स में
एलपीजी डिलीवरी लेने से पहले ध्यान दें
- एलपीजी सिलेंडर ठीक से सील है या नहीं?
- एलपीजी का समुचित वेट है या नहीं ?
- वेंडर से लीकेज चेकिंग जरूर करा लें
- यदि लीकेज हो तो उसे तुरंत लौटाकर नया सिलेंडर ले।
- घर के सभी बड़े सदस्यों को जागरूक रहना चाहिए।
----------