-आई ट्रिपल सी के लिए बेल्ट्रॉन के साथ काम करने पर सहमति

PATNA: पटना स्मार्ट सिटी के अटके प्रोजेक्ट के रास्ते की रुकावटों को दूर किया जा रहा है। आईसीसीसी और बाकरगंज नाले का पुराना टेंडर जहां रद कर दिया गया है वहीं बेल्ट्रॉन के साथ इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 14वीं बैठक में ये निर्णय लिया गया। प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मेयर सीता साहु, एमडी हिमांशु शर्मा आदि मौजूद थे।

स्मार्ट सिटी फंड से ब्रिज

बैठक में एबीडी एरिया में फुट-ओवर ब्रिज निर्माण परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की जगह स्मार्ट सिटी मिशन फंड से कराए जाने की अनुमति दी गई। बोर्ड के समक्ष सेंट जेवियर्स स्कूल, डाक बंगला चौराहा एवं इनकम टैक्स गोलंबर पर कुल 2.9 करोड़ रुपये की लागत से फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने का कॉन्सेप्ट रिपोर्ट पेश की गई।

इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

द्यइंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर परियोजना को बेलट्रॉन के माध्यम से कराने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजने को बोर्ड ने मंजूरी दे दी। इस परियोजना हेतु 159 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है। इसके अतिरिक्त गृह/पुलिस विभाग द्वारा 110 करोड़ रुपये परियोजना हेतु आवंटित किया गया है।

द्यवीरचंद पटेल पथ जीर्णोद्धार (मॉडल रोड परियोजना) के स्कोप ऑफ वर्क (कार्य क्षेत्र) को कम किया जाएगा। बोर्ड की स्वीकृति उपरांत इस परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कैरेज-वे, सर्विस लेन, नॉन-मोटर वेहिकल लेन, मीडियन, यूटिलिटी डक्ट, निर्माण का कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा ही किया जाएगा। परियोजना में संसोधन के बाद खर्च 75-80 फीसदी तक कम हो जाएगा।

द्यमल्टीलेवल पार्किंग बोर्ड की बैठक में 11.80 करोड़ रुपये की लागत से चार स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत कराए जाने हेतु नगर विकास विभाग, बिहार सरकार के माध्यम से आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के माध्यम से कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।