पटना (ब्यूरो)। सॉफ्टबॉल खिलाडिय़ों का हाल बिहार में बेहाल है। यहां के दिग्गज सितारे सड़कों पर मारे-मारे फिर रहे हैं। कई नेशनल गेम खेल चुके खिलाड़ी छोटे-मोटे काम करने को विवश हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हो या 8-8 नेशनल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले खिलाड़ी, नौकरी की उम्मीद छोड़ चुके हैैं। बिहार में इस खेल की बदहाली की मुख्य वजह क्या है इसे जाना दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने। पढि़ए रिपोर्ट

34 साल में एक भी ग्राउंड नहीं

बिहार सॉफ्टबॉल संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार का कहना है कि इस खेल के संघ को बिहार में निबंधित हुए 34 साल हो गए, लेकिन एक अदद ग्राउंड नहीं मिल पाया, जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें। बिहार से एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे रूपक ने बताया कि इस खेल के लिए क्रिकेट जितने बड़े ग्राउंड की आवश्यकता होती है। वहीं उपकरण भी नहीं हैं। फिर भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार को पदक दिलाकर गौरवान्वित करते आ रहे हैं।

सरकार ने हटाया खेल सूची से

वरीय खिलाड़ी व कोच विपिन का कहना है कि बेमानी है पदक लाओ, नौकरी पाओ की सरकारी घोषणा, क्योंकि बिहार सरकार ने इस खेल को अनुदाव व सुविधा देने वाली अपनी सूची से 2016 में हटा दिया था। ऐसे में कोई सरकार से न तो कोई सहयोग मिलता है और न ही नौकरी। जबकि सॉफ्टबॉल ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ, खेलो इंडिया, एसजीएफआई में शामिल है। यहां विडंबना है कि बिहार सरकार ने इसे अपनी सूची से हटा तो दिया है लेकिन यह अब भी बिहार सरकार से पंजीकृत है। इसके बावजूद इस खेल को बिना किसी सूचना के हटा दिया गया।

29 जिलों में है साफ्टबॉल

कोच रवि का कहना है कि बिहार के 29 जिलों में बिहार सॉफ्टबॉल संघ सक्रिय हंै। यूनिवर्सिटी के स्पोटर्स कैलेंडर में या स्कूली गेम्स में न होने से बिहार के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मौका नहीं मिलता, जो इस गेम में अपना कॅरियर बनाने में लगे हुए थे और हैं।

अगले महीने होनी है लीग

बिहार टीम के पुराने खिलाड़ी व वर्तमान में टीम के कोच चिंटू का कहना है अप्रैल के अंतिम सप्ताह में लीग का आयोजन होना है, लेकिन ग्राउंड नहीं होने के कारण अबतक टीमों का अभ्यास शुरू नहीं हो सका है।

संघ ने किया खिलाडिय़ों को सम्मानित

सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने सत्र 2022-23 में राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर, सब जूनियर, जोनल और इंटर जोनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अपने खिलाडिय़ों को रविवार को सम्मानित किया।
ये खिलाड़ी हुए सम्मानित
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकड़बाग में आयोजित इस सम्मान समारोह में महिला वर्ग में गुडिय़ा , श्यामली, मुस्कान सिंह, पूजा, लक्ष्मी, सियुली कुमारी रंजन, आरोही राज, वर्षा सागर। पुरुष वर्ग में प्रमोद कुमार, सुशांत शेखर, पृथ्वी राज, मोनू कुमार, राजीव रंजन, विष्णु रंजन, सौरभ , मनीष , कोच राजेश, विपिन कुमार, रवि राय और विजय को सम्मानित किया गया।

यह रहे उपस्थित

इस मौके पर बिहार राज्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग के उप निदेशक संजय कुमार, सॉफ्टबॉल संघ के चेयरपर्सन मीनू सिंह, अध्यक्ष गौतम कनोडिया, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष एसएन राजू, प्रदीप कुमार वर्मा, शगुन सिंह, राजशेखर, कोषाध्यक्ष पवन कुमार (पप्पू) मौजूद रहे।