PATNA :

महात्मा गांधी सेतु के सटे पश्चिम में गंगा पर बनने वाले नए फोर लेन पुल का काम शुरू हो गया। गायघाट स्थित कोर्ट रोड पर पुल के पिलर निर्माण के लिए गुरुवार को मिट्टी की जांच का काम आरंभ हुआ। जल्द ही मौजूदा गांधी सेतु के पूर्वी लेन को काटने का काम भी शुरू होगा। महात्मा गांधी सेतु डिविजन गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक साथ कई पिलर के लिए काम शुरू हुआ है। धनुकी मोड़ से लेकर गायघाट स्थित गंगा तट तक तथा वैशाली क्षेत्र में एक साथ पिलर का निर्माण कार्य आरंभ होगा। दोनों ओर मिट्टी की जांच की जा रही है।

अभियंता ने बताया कि फाउंडेशन का नक्शा तैयार है। वेल तैयार करने के लिए 800 टन लोहा निर्माण कंपनी द्वारा मंगाया जा चुका है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि गायघाट से लेकर धनुकी मोड़ तक पिलर के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना प्राथमिकता होगी। गांधी सेतु की चार और लेन बढ़ जाने से उत्तर बिहार से राजधानी के बीच आवागमन बेहद सुगम एवं सुविधाजनक हो जाएगा।