-अभिनंदन समारोह में शामिल हुए गवर्नर फागू चौहान

PATNA: भारतीय सैनिक देश पर सर्वस्व न्योछावर करते हुए अपनी वीरता का परचम लहराते रहे हैं। भारत-पाक युद्ध हो या चीन के साथ टकराव, हमारे सैनिकों ने हमेशा शौर्य एवं वीरता का परिचय दिया है। बिहार रेजिमेंटल सेंटर (बीआरसी) के सैनिकों की बहादुरी व उनके युद्ध कौशल के सभी कायल हैं। ये बातें गवर्नर फागू चौहान ने बुधवार को बिहार रेजिमेंटल सेंटर के अखौड़ा हाल में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ 'आजादी के अमृत महोत्सव' पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों एवं वीर नारियों के लिए आयोजित अभिनंदन सम्मान समारोह में कहीं।

गवर्नर ने कहा कि मुंबई में हुए हमले में भी बीआरसी के जवानों ने बहादुरी का परिचय दिया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में जवानों की बहादुरी को भुलाया नहीं जा सकता है। उस युद्ध के 50 वर्ष पूरे हो गए। आजादी के अमृत महोत्सव की जो शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, वह नई ऊर्जा का संचार कर रही है। झारखंड व बिहार सब-एरिया के जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने कहा कि देश की जनता को कभी वीर सैनिकों को नहीं भूलना चाहिए। वीर नारियों की परेशानियों व समस्याओं को दूर करने व सम्मान देने की बात कहते हुए अमृत महोत्सव पर पूर्व सैनिको के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

हर क्षेत्र में आगे बढ़कर किया

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बिहार रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आलोक खुराना ने कहा कि हमारे सैनिकों ने हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य किया है। समारोह में जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया (युद्ध सेवा मेडल), कमांडेंट आलोक खुराना आदि मौजूद थे।

प्रशस्तिपत्र से किया सम्मानित

कीर्ति चक्र प्राप्त वीर शहीद सिपाही गौरी शंकर साह की पत्नी शांति देवी, सीएचएम रूदल प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी, वीर चक्र प्राप्त नायक गणेश प्रसाद यादव की पत्नी पुष्पा देवी, सिपाही मनोज कुमार सिंह की पत्नी देवंती देवी, शौर्य चक्र प्राप्त कैप्टन आशुतोष कुमार की मां गीता देवी, सूबेदार रामधारी तिवारी की पत्नी चुलछुना देवी, हवलदार चंद्रमा सिंह की पत्नी कौशल्या देवी, हवलदार बिनोद कुमार शुक्ला की पत्नी सुनीला शुक्ला, सिपाही राहुल कुमार की मां रेणु देवी, लांस नायक पंचदेव तिवारी की पत्नी यशोदा देवी, लांस नायक कामता पांडेय की पत्नी मानवती देवी, सिपाही शैलेश कुमार सिंह की पत्नी सोनी देवी, सेना मेडल प्राप्त सिपाही हरदेव प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी, सिपाही चितरंजन सिंह की पत्नी इंदु देवी, सिपाही दिनेश गोस्वामी की पत्नी गुडि़या देवी, सिपाही प्रमोद कुमार की मां दौलती देवी एवं हवलदार रंजीत कुमार की पत्नी प्रभा देवी को राज्यपाल ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

वीर शहीदों के स्वजन सम्मानित

राज्यपाल फागू चौहान ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित सात अधिकारियों में मेजर जनरल अशोक चौधरी (वीर चक्र), सूबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन चंद्रकेत प्रसाद यादव (वीर चक्र), सूबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन शत्रुघ्न सिंह (वीरचक्र), ब्रिगेडियर राजेश कुमार शर्मा (शौर्यचक्र सेना मेडल), ब्रिगेडियर एम श्री कुमार (शौर्य चक्र), कर्नल मुदस्सर इकबाल (शौर्य चक्र) व सूबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन ललन सिंह (शौर्य चक्र) के साथ ही शहीदों की मां व पत्नी को सम्मानित किया।

शहीद की मां को दिया सम्मान

अखौड़ा द्वार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान समारोह के दौरान जब कारगिल के वीर शहीद सिपाही प्रमोद कुमार का नाम पुकारा गया तब अपनी कुर्सी से उठकर उनकी बूढ़ी मां दौलती देवी मंच की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगीं। उन्हें बढ़ते देख राज्यपाल फागू चौहान स्वयं मंच से नीचे आ गए। उन्होंने वीर शहीद की मां दौलती देवी को सम्मानित किया।