- आरा में कबाड़ चुनकर गुजारा करने वाले परिवार पर गिरी गाज

ARA: नवादा थाने के कलेक्ट्रेट तालाब में मंगलवार की रात डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। बुधवार की सुबह दोनों शवों को बरामद किया गया। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। मां-बेटे कबाड़ चुनकर अपना जीविकोपार्जन करते थे। मृतकों की पहचान श्रीभगवान राम की 40 वर्षीया पत्नी बवनी देवी तथा उसके 15 वर्षीय पुत्र सोमारू राम के रूप में हुई है।

पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई

दोनों मूल रूप से चरपोखरी थाना के करनौल-चांदी के निवासी थे। बवनी देवी मंगलवार की रात करीब आठ बजे छोटे बेटे शुकन को शौच कराने के लिए कलेक्ट्रेट तालाब घाट की ओर गई थी। अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गहरे पानी में चली गई। छोटे बेटे ने शोर मचाया तो बड़ा बेटा सोमारू बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा। दोनों की मौत हो गई। इधर, बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही नवादा इंस्पेक्टर संजीव कुमार पहुंच गए। बड़हरा से एनडीआरएफ की टीम कलेक्ट्रेट तालाब घाट पहुंच गई। पहले महिला और बाद में बेटा सोमारू का शव बरामद किया गया।