PATNA: घंटी बजाकर सदन के बाहर रह गए सदस्यों को अंदर बुलाया गया। चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी व मुकेश सहनी की मौजूदगी पर सवाल खड़े कर दिए। हंगामा बढ़ता देख प्रोटेम स्पीकर को सभा की कार्रवाई 5 मिनट स्थगित करनी पड़ी। सीएम नीतीश कुमार विधानसभा नहीं, विधान परिषद के सदस्य हैं, जबकि चौधरी व साहनी न विधानसभा के सदस्य हैं न ही विधान परिषद के।

मत विभाजन से हुआ स्पीकर का फैसला

पांच मिनट के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। प्रोटेम स्पीकर ने हंगामा करने वाले सदस्यों को समझा-बुझाकर उनके स्थान पर वापस भेजा और मत विभाजन से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले सत्तापक्ष के विधायक अपने स्थान पर खड़े हुए इसके बाद विपक्ष के। बारी-बारी से दोनों बेंच के सदस्यों की गिनती की गई और प्रोटेम स्पीकर ने एनडीए कैंडिडेट विजय कुमार सिन्हा को विजयी घोषित किया।

पक्ष-विपक्ष ने दी नए अध्यक्ष को बधाई

विजय कुमार सिन्हा के अध्यक्ष बनने पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, हम प्रमुख जीतन राम मांझी, मंत्री मुकेश सहनी ने बधाई दी।