एक्सपैंशन प्लान तैयार किया गया

ईको पार्क के तीसरे और चौथे फेज के लिए एक्सपैंशन प्लान तैयार किया गया है। इस कड़ी में पहले गेट नम्बर 2 से करीब 18 एकड़ पार्क का एरिया बढ़ाया जाएगा, जिसके बाद पार्क एयरपोर्ट तक फैल जाएगा। इसके बाद बाउंड्रीवॉल और लैंड फीलिंग का प्रॉसेस स्टार्ट किया जाएगा, जिसमें बच्चों के लिए किड्स जोन डेवलप करने की प्लानिंग है। किड्स जोन में फन और फ्रॉलिक के लिए सारे अरेंजमेंट होंगे। इसे स्पेशली बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया जाना है।

हाईटेक नर्सरी बढ़ाएगी खूबसूरती

पार्क के एक बड़े एरिया में हाईटेक नर्सरी तैयार करने की प्लानिंग है। इस गवर्नमेंट नर्सरी में इनडोर, ऑर्नामेंटल प्लांट्स और एग्रो फॉरेस्ट्री के लिए भी प्लांट्स की बड़ी रेंज अवेलेबल कराई जाएगी। डिपार्टमेंट का दावा है कि बिहार में मिलने वाले लगभग सारी वेरायटीज के प्लांट्स यहां सस्ते दामों में अवेलेबल कराए जाएंगे। इस नर्सरी से गवर्नमेंट के एंबिशियस स्कीम हरियाली मिशन को भी सर्पोट मिलेगा। इस नर्सरी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए हाईटेक बनाया जाएगा।

Nano info

- ईको पार्क में 18 एकड़ एरिया बढ़ाया जाएगा।

- गेट नम्बर 2 से एयरपोर्ट तक होगा एरिया का एक्सपैंशन।

- किड्स जोन में बच्चों की भरपूर मस्ती का होगा अरेंजमेंट।

- बिहार का पहला हाईटेक नर्सरी डेवलप किया जाएगा।

- इनडोर, ऑर्नामेंटल प्लांट्स ओर एग्रो फॉरेस्ट्री के लिए भी कई वेरायटीज के प्लांट्स होंगे अवेलेबल।

- हरियाली मिशन को नर्सरी से मिलेगा सपोर्ट।

ईको पार्क के एक्सपैंशन की प्लानिंग तैयार की जा रही है। इसके लिए चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार ने काम शुरू करने के लिए शिलान्यास भी कर दिया है।  

गोपाल कुमार,

डीएफओ, एन्वॉयरमेंट एंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट