पटना, हावड़ा, दानापुर, गोरखपुर सहित कई स्टेशन के लिए सुविधा

PATNA: मुंबई और पुणे में कोरोना के फैलाव को देखते हुए अब बिहार समेत उत्तर भारत लौटने वालों की भीड़ होने लगी है। रेलवे की ओर से मुंबई और पुणे से पटना, हावड़ा, दानापुर, गोरखपुर, मंडुआडीह और बल्लारशाह आदि शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। परिचालन 20 और 21 मार्च को विशेष रूप से किया जा रहा है।

पुणे से दानापुर के लिए दो ट्रेन

ट्रेन नंबर 01499 पुणे से शुक्रवार को 20.30 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7 बजे दानापुर पहुंचेगी। पुणे से दानापुर के लिए दूसरी ट्रेन 01401 पुणे से शनिवार को 20.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे दानापुर पहुंचेगी।

मुंबई से पटना के लिए ट्रेन

ट्रेन संख्या 01101 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई (सीएसटीएम) से शनिवार को 00.20 बजे रवाना होकर रविवार को 7.35 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।