-29 मार्च से स्पाइस जेट के विमान भरेंगे उड़ान

-सप्ताह में चार दिन मिलेगी सुविधा

PATNA (15 March):

अब पटना से अमृतसर फ्लाइट से आना-जाना हुआ और आसान। टिकट के लिए मारामारी नहीं होगी। 29 मार्च से स्पाइस जेट की भी उड़ान शुरू होगी। सप्ताह में चार दिन इस कंपनी की फ्लाइट से पैसेंजर्स उड़ान भर सकेंगे। रविवार को बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा के बाबा गुर¨वदर सिंह ने बताया कि विमान पटना एयरपोर्ट पर 11:40 बजे पहुंचेगा। वर्तमान में अमृतसर के लिए एयर इंडिया की विमान सेवा संगतों को मिल रही है। इससे पूर्व इसी माह पांच मार्च को इंडिगो की ओर से चंडीगढ़ से पटना के बीच सीधी उड़ान सेवा आरंभ की गई है। पांच मार्च से ही एयर इंडिया की ओर से अमृतसर-पटना के बीच फ्लाइट सर्विस शुरू की गई थी। लेकिन यह सीधी सेवा नहीं थी। यह सर्विस पटना-अमृतसर होते हुए मुंबई को भी कनेक्ट कर रही थी। यह पटना से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को पटना से उड़ान भरती है। अब 29 मार्च से शुरू होने वाली फ्लाइट सर्विस से पटनाइट्स को अमृतसर आने-जाने के लिए एक और विकल्प मिल गया हैं।