पटना ब्यूरो। राज्य के खेल और खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान करने और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार संकल्पित है। इसके लिए बड़े शहरों ही नहीं हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है और वहां खेल संसाधन भी उपलब्ध होंगे। उक्त बातें मंगलवार को बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह के दौरान कही। स्थानीय ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि राज्य के खिलाड़ी अपनी हर चिंता को छोड़ केवल खेल पर ध्यान दें। राज्य सरकार उनकी खेल समस्याओं को दूर करेगी। इससे पहले समारोह का शुभारंभखेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, स्कूल के सीओओ अमन कुमार, प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूल के सीओओ अमन कुमार ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों के लिए स्कूल के द्वार हमेशा खुले हैं। समारोह में वरीय क्रिकेट कोच देवकी नंदन दास को सिपाही भगत खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों की सूची
सिपाही भगत खेल रत्न अवार्ड-देवकी नंदन दास।
सम्मानित होने वाले विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी व कोच
सैयद इम्तियाज हुसैन ( सचिव, बिहार फुटबॉल संघ), रवि सिंह (कोच, बास्केटबॉल), संजय तिवारी (कोच, हॉकी), विशाखा बेनेडिक्ट (तैराकी), राजीव रंजन (वॉलीबॉल), राहुल दास (टेबुल टेनिस), अनुराग भूवलाका (शूटिंग), विनोद कुमार (बॉल बैडमिंटन), नवीन कुमार (क्रिकेट), सुभाष कुमार (कराटे), सनोज कुमार (तीरंदाजी), अभय (शतरंज), श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन)।
सम्मानित होने वाले प्लेयर
हिमांशु हरि (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), विवेक कुमार (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), रिषभ राज (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), प्रतीक आर्या (अंडर-23 बिहार स्टेट क्रिकेटर), विक्रम कुमार (तीरंदाजी), अंशु कुमारी (हैंडबॉल), सूयश मधुप (बैडमिंटन), अजय कुमार मुन्ना (शूटिंग), प्रीति प्रिया (महिला क्रिकेट), दीपांजलि रानी (महिला क्रिकेट), नंदनी पंडित (महिला क्रिकेट), अंतरा राय (नेशनल सॉफ्टबॉल), प्रज्ञा सिंह (नेशनल सॉफ्टबॉल), रोहित कुमार सुरी (पिकबॉल), भूमि गुप्ता (पिकबॉल), योगिता कुमारी (सॉफ्ट टेनिस), दीप्ति (मिनी गोल्फ), शेखर कुमार (सॉफ्ट टेनिस), सत्यम वत्स (बैडमिंटन), सुरुचि पांडेय (कबड्डी), खुशी कुमारी (वॉलीबॉल), आरती कुमारी (सेपक टाकरा), खुशी कुमारी (फुटबॉल), कुंदन कुमार (रॉलबॉल स्केटिंग), शशिकांत (बॉल बैडमिंटन), प्रीति राज (कराटे), किरण कुमारी (लांग जंप), वर्षा सागर (सॉफ्टबॉल), एकलव्य शर्मा (टेबल टेनिस), निमिषा राजपूत (कबड्डी), रक्षिका राजेश (ताइक्वांडो), अंकज कुमार (हैंडबॉल), राजीव रंजन (बैडमिंटन)।
सम्मानित होने वाले ओपन माइंड ए बिरला स्कूल दानापुर के शिक्षक व विद्यार्थी
शिक्षक गण : करणधीर शर्मा (एथलेटिक्स), पूनम पांडे (खो-खो), सत्यजीत आदित्य (कैरम), राहुल कुमार (जूडो), नीतीश कुमार उपाध्याय (सॉफ्ट टेनिस), भानू प्रसाद (बास्केटबॉल)।
छात्र व छात्राएं: स्वेतांक, सभ्य राय, दीपांशु राज, अभिराज, हिमान्या सिंह, श्रेया, सक्षम कुमार (जूडो), प्रथम चक्रवर्ती (शूटिंग), अनुष्का अजय, रिषभ राज, यथार्थ यशस्वी (सभी एथलेटिक्स), देव किसलय, देवेन आर्यन, शौर्या सिंह, रक्षित शौर्या (सभी कबड्डी), प्रणय (लॉन टेनिस), आर्या पराशर (सॉफ्ट टेनिस), प्राज्जवल गिरि (स्केटिंग), सिद्धांत कुमार (स्केटिंग)।