पटना (ब्यूरो)। गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में मुजफ्फरपुर (बिहार) की बेटी ईशा मिश्रा और गोपालगंज के आशीष कुमार ने वुशू प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित किया है। इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्रधिकारण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि ईशा मिश्रा ने वुशु के जियांशू और आशीष कुमार ने अंडर 48 किलोग्राम के सांशऊ श्रेणी में कांस्य पदक जीता है। यह जीत बिहार के अन्य खिलाडिय़ों को भी प्रोत्साहित करने वाली है।

अबतक कुल 6 पदक बिहार ने किया अपने नाम

डीजी स्पोटर्स ने कहा कि पिछले नेशनल गेम्स 2022 में बिहार सिर्फ दो कांस्य पदक ही जीत पाया था मगर इस वर्ष 3 रजत और 3 कांस्य के साथ अबतक कुल 6 पदक बिहार के खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं। यह ना सिर्फ बिहार के खिलाडिय़ों के लिए गर्व की बात है बल्कि बिहार को भी गौरवान्वित करता है। अभी और पदक बिहार के खिलाड़ी जीतेंगे हमें पूरा भरोसा है।

रग्बी, ताइक्वांडो व एथलेटिक्स में रजत

37वें नेशनल गेम्स में बिहार ने महिला रग्बी सेवेंस टीम इवेंट में रजत पदक जीता है। इसके अलावा एथलेटिक्स की 1500 मीटर दौड़ में शशिभूषण और ताइक्वांडो में श्रेया रानी ने रजत पदक अपने नाम किया है। सेपक टाकरा पुरुष टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। वुशू प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन करने वाले दोनों खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा तथा निदेशक पंकज राज ने दोनों विजेता खिलाडिय़ों को ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विवेक प्रकाश ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य

गोवा में चल रहे 37 वें नेशनल गेम्स की ताइक्वांडो स्पर्धा में बिहार को एक और पदक मिला। बिहार के पटना जिला के रहने वाले विवेक प्रकाश ने ओवर 87 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीत कर बिहार का मान बढ़ाया। विवेक प्रकाश ने तमिलनाडु के एसआर मिथुन तेजा को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था पर सेमीफाइनल में गोवा के पी आनंद से हार गए। इसके पहले बेगूसराय की श्रेया रानी ने ताइक्वांडो की सीनियर वीमेंस अंडर-62 वजन वर्ग में रजत पदक जीता है।

विवेक प्रकाश की इस उपलब्धि पर बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव सैयद मुश्ताक अहमद, बिहार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्रीमती शशिबाला बदानी, बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहु, उपाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार,अरुण कुमार, नन्दू कुमार, संयु1त सचिव समता राही, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र रॉय,कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार,कमल पटेल, सुमन प्रकाश रंजन,बीटीए कोच विश्वजीत कुमार समेत बिहार ताइक्वांडो जगत ने बधाई व शुभकामना दी है।