पटना ब्यूरो। किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के तत्वावधान में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तकनीकी सहयोग से किलकारी बिहार बाल भवन के बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर खेल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत खेली जा रही 15वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में विजेता बनकर दोहरा खिताब प्राप्त किया। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में किलकारी पटना ने किलकारी गया को 35-26,35-22 से पराजित किया जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में किलकारी पटना ने पीएन ऐंग्लो स्कूल को 35-17,35-22 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। बालक वर्ग में महंत हनुमान शरण विद्यालय व मिलर स्कूल को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि बालिका वर्ग में गर्दनीबाग बालिका विद्यालय व रविन्द्र बालिका विद्यालय को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में किलकारी पटना की ओर से गौरव,सूरज,आदित्य ने व किलकारी गया कि ओर से रौनक,अनिकेत,मुकेश ने तथा बालिका वर्ग में किलकारी की ओर से मुस्कान, खुशी, दिव्या, हर्षिता ने व पीएन एंग्लो स्कूल की ओर से रौशनी, स्वाति,कंचन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका शुभम कुमार, रविरंजन, शशोकान्त कुमार ने निभाया।
फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता ( जीएसटी )-सह-बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल एवं विशिष्ट अतिथि भव्य इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग की सचिव अनामिका पासवान ने किया। अतिथियों का स्वागत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल ने किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि सहायक प्राध्यापिका डीआरपीएसपीएम मिताली मित्रा, बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव राकेश रंजन,प्रशिक्षक राहुल कुमार, श्रीमोद पाठक,बबिता कुमारी,मीना कुमारी, किलकारी के लेखा पदाधिकारी विनय कुमार, प्रभारी वेद प्रकाश, कुमारी सृष्टि सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे