पटना ब्‍यूरो। पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पाटलिपुत्र ट्रेनिंग सेंटर पर चल रहे तीन दिवसीय बिहार कप सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता 2024 का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में भोजपुर के नीतीश कुमार ने भोजपुर के ही होशियार सिंह सागर से हराकर खिताब जीता, जबकि भोजपुर के तनिष्क कुमार एवं जहानाबाद के राज मल्होत्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में पटना की आयुषी ने पटना के ही मेधावी को हराकर बिहार कप पर कब्जा जमाया। वही पटना की योगिता एवं भोजपुर की दिव्या को तीसरा स्थान हासिल हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटना जिला के खेल पदाधिकार ओम प्रकाश ने सभी विजेता को सम्मानित किया। इसके पूर्व सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। धर्मवीर कुमार ने बताया कि बिहार में पहली बार सॉफ्ट टेनिस का बिहार कप का आयोजन किया गया है जिसमे एक दर्जन से अधिक जिलों के 60 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखौरी विश्वप्रिय,अभिषेक ब्राइडल के प्रोपराइटर नीलेश कुमार, मुकेश कुमार चंदेल, एबॉट लिमिटेड के एरिया मैनेजर मुकेश कुमार, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

वोट देने के लिए सीआईडी के निदेशक ने किया प्रेरित
प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे एसबीपी(सीआईडी) के निर्देशक बीके चौधरी ने सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने की अपील किया। श्री चौधरी ने खिलाड़ियों ने अपील किया अपने अपने क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव के दिन अपने घरों से निकल कर मतदान करने जरूर करें।