पटना ब्यूरो। साइकिलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में गंगा पथ पर शनिवार को दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग की शुरुआत हुई। साइकिलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने किया। इस मौके पर साइकिलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के सहायक सचिव विजय नारायण सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह आदि उपस्थित रहे। साइकिलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, सचिव डा। कौशल किशोर सिंह ने बताया कि सीनियर वर्ग के 20 किलोमीटर में उत्तर प्रदेश की अनीता मिश्रा ने प्रथम, झारखंड की लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय एवं बिहार की बेबी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के 16 किलोमीटर में उत्तर प्रदेश की अंकिता वर्मा प्रथम, असम की रितिका विश्नोई द्वितीय एवं झारखंड की सिंधु लता ने तृतीय स्थान पर रहीं। सब जूनियर वर्ग के आठ किलोमीटर में असम की देवी चाबुकलत को पहला, टिकंल गोगोई को दूसरा एवं झारखंड की निकिता को तीसरा स्थान मिला।
बोले मंत्री, सुबह में कराए प्रतियोगिता
साइकिल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने साइकिलिस्टों का उत्सावर्धन करते हुए फेडरेशन से प्रतियोगिता को सुबह में कराने का अनुरोध किया। बता दें कि प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर में हुआ। तेज धूप होने के कारण मंत्री ने कहा कि यह स्टेमिना का खेल है। लड़कियां तेज धूप की वजह से अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाएंगी। ऐसे में आगे से इस खेल को सुबह में या शाम के वक्त में कराए। बिहार सरकार खेल के बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद को तैयार है।
रूट किया गया डायवर्ट
गंगा पथ वे आयोजित प्रतियोगिता के लिए एक लेन को बंद कर दिया गया। ऐसे में गांधी मैदान से कुर्जी व दीघा की ओर आने—जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिसकर्मियों ने वाहनों को दूसरे लेने से आने—जाने की अनुमति दी। ऐसे में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। कल का मैच सुबह सात बजे आयोजित की जाएगी।कल आयोजन के उपरांत सुबह दस बजे ए .डी .जी यातायात सुधाशु कुमार (आई पी एस) दारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर गांधी विचार विभाग के पुव विभाग अध्यक्ष डा विजय कुमार सम्मानित अतिथि रूप मे रहेंगे।