- भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम की 19वीं तो गोपालगंज के प्रदीप सिंह ने प्राप्त की 26वीं रैंक

- जमुई में सहायक कर आयुक्त रवि जैन ने प्राप्त की नौवीं रैंक, देवघर के हैं रहने वाले

PATNA: ट्यूजडे को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। जिसमें फिर बिहार के स्टूडेंट्स ने परचम लहराया। ओवरऑल रिजल्ट में विभिन्न जिलों से करीब 75 स्टूडेंट्स ने सफल होकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। चयन सूची में 829 शामिल हैं। टॉप-100 में बिहार के 9 अभ्यर्थी शामिल हैं। भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम ने 19वीं, गोपालगंज के प्रदीप सिंह ने 26वीं, सीतामढ़ी के दीपांकर चौधरी ने 42वीं, समस्तीपुर के ओमकांत ठाकुर ने 52वीं, सारण के आशीष कुमार ने 53वीं, मधुबनी के मुकुंद ने 54वीं, पटना के प्रियांक किशोर को 61वीं, सारण की दिव्या शक्ति ने 79वीं, पटना (कंकड़बाग) की अनुपमा सिंह ने 90वीं रैंक, बक्सर के अंशुमान ने 107वीं व गोपालगंज के कुमार शिवाशीष मिश्रा ने 108वीं रैंक प्राप्त की है। साथ ही अन्य हैं। पिछले साल राज्य के 68 सफल रहे थे।

पटना की डॉ अनुपमा पहले प्रयास में सफल

पटना की अनुपमा ने पहले ही प्रयास में 90वीं रैंक हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है। वे पेशे से डॉक्टर हैं। वर्ष 2004 में पटना साइंस कॉलेज से इंटर करने के 2005 में पीएमसीएच में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था। उसके बाद बनारस ¨हदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से एमएस की। मां आंगनबाड़ी सेविका व पिता रिटायर्ड अफसर हैं। माता-पिता पटना सिटी स्थित कोइरी टोला के निवासी हैं। पति डॉ। रविंद्र कुमार आईजीआईएमएस में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं।

रिजर्व लिस्ट में 182 कैंडिडेट

यूपीएससी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कुल सफल 829 अभ्यर्थियों में सामान्य कैटेगरी के 304, ईडब्ल्यूएस के 78, ओबीसी के 251, एससी के 129, एसटी के 67 अभ्यर्थी शामिल हैं। कुल 182 अभ्यर्थियों को रिजर्व कैटेगरी में रखा गया है। इसमें सामान्य श्रेणी के 91, ईडब्ल्यूएस के नौ, ओबीसी के 71, एससी के आठ तथा एसटी के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। प्रोविजनल की श्रेणी में 66 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। इनका रौल नंबर आयोग की वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर अपलोड कर दिया गया है। 11 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है।