पटना ब्‍यूरो। सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के पेशेवर छात्रों, एनएसएस इकाई ने एआईसीयूएफ और अंतिम वर्ष के बी। कॉम के साथ मिलकर दीघा हाट और उसके आसपास "मेरा पहला वोट मेरे देश के नाम" अभियान का आयोजन किया। अभियान में अस्सी से अधिक छात्र स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। शुरुआत में "ना जात पर ना धर्म पर वोट देना करम पे" और ऐसे अन्य नारे लगाए गए और दर्शकों को पत्रक दिए गए। एनएसएस निदेशक अजय कुमार के निर्देशन में और एआईसीयूएफ मेंटर फादर इस्साक जीवन एसजे, बीसीपी मेंटर जैसे सहायक प्रोफेसर समर रियाज और मनीष कुमार की सहायता से इस पहल को गति मिली। कार्यक्रम का समापन छात्रों और स्वयंसेवकों द्वारा वो​ट करने के शपथ के साथ हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस अध्यक्ष अनीश कुमार, बीसीपी कक्षा प्रतिनिधि अदिति नयन और एआईसीयूएफ नेता जोनास पीटर्स का अहम योगदान रहा।