पटना ब्‍यूरो। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), पटना, में "होम कमिंग" का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे पूर्व छात्र एवं प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर नितिन बाल चौहान और स्तुति सूद चौहान। फैशन उद्योग में महत्वपूर्ण जगह बनाने वाले नितिन और स्तुति ने "होम कमिंग" के तहत छात्रों और उपस्थित लोगों को फैशन डिजाइन और उद्योग के रुझानों की पेचीदगियों के बारे में जानकारी दी। डिजाइनरों ने छात्रों के साथ बातचीत कर और अपने शानदार कॅरियर से अनुभव साझा कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। इस मौके पर कर्नल राहुल शर्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्व छात्रों के नेटवर्क को मजबूत करने और वर्तमान छात्रों को प्रेरित करने में इस तरह के समारोहों के महत्व को रेखांकित किया। वहीं सिडबी के महाप्रबंधक अनुबा प्रसाद, केवीआईसी बिहार के निदेशक डॉ। एम। हनीफ मेवाती और डीसी हैंडीक्राफ्ट पटना के सहायक निदेशक मुकेश कुमार, सीपी-एफ एंड एलए, एनआईएफटी की प्रोफेसर जयति मुखर्जी भ्ज्ञी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के बारे में ऋषिकेश ने बताया कि "होम कमिंग" न केवल पूर्व छात्रों के लिए एक पुनर्मिलन के रूप में कार्य किया, बल्कि भविष्य की प्रतिभाओं को बल्कि फैशन की दुनिया में स्थापित डिज़ाइनर्स को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया। निफ्ट पटना अपने छात्रों और पूर्व छात्रों दोनों के लिए निरंतर सीखने और व्यावसायिक विकास के माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।