पटना(ब्यूरो)। हस्तशिल्प में रुचि रखने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए उद्योग विभाग के अंतर्गत उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान समर कैंप का आयोजन करेगा। पांच जून से 10 जून तक चलने वाले नि:शुल्क कैंप में छात्रों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक हस्तशिल्प कला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चों को बिहार के हस्तशिल्प के विषय में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का बौद्धिक एवं कौशल विकास होना आवश्यक है।

संस्थान की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

छात्रों को समर कैंप में भाग लेने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें अभिभावक की सहमति अनिवार्य होगी। बच्चे अपने अभिभावक की मदद से संस्थान की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ह्वद्वह्यड्डह्य.शह्म्द्द.द्बठ्ठ/ह्यह्वद्वद्वद्गह्म्-ष्ड्डद्वश्च-2023-ड्डश्चश्चद्यद्बष्ड्डह्लद्बशठ्ठ-द्घशह्म्द्व/ पर जाकर समर कैंप में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई तक है।
बेहतर करने वाले छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत
शिविर संस्थान के परिसर में आयोजित होगा, जिसमें बच्चों को हस्तशिल्प की आठ विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें पेपरमैशी, टेराकोटा, टिकुली कला, मधुबनी पेंङ्क्षटग, सिक्की कला, जूट-ज्वेलरी, मंजूषा कला शामिल हैं। इनके अलावा बच्चों को ललित कला यानि फाइन आट््र्स का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कला सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर के अंत में हर शिल्प में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।