- अबतक 35 से 40 करोड़ के आयकर चोरी का पता चला

- 50 से अधिक बैंक खाते और आठ बैंक लॉकर भी बरामद

PATNA : सूबे के दो बड़े व्यवसायी पार्टनर देवेंद्र कुमार सिंह और राकेश कुमार के ठिकानों पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी आयकर की छापेमारी जारी रही। दोनों के ठिकानों से बरामद बैंक बैलेंस और चल-अचल संपत्ति के दस्तावेजों के आधार पर अबतक फ्भ् से ब्0 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का मामला सामने आ चुका है। तलाशी का काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों बिजनेस पार्टनर के ठिकानों से अबतक ब्0 लाख रुपये की नकदी के साथ भ्0 से भी अधिक बैंक खाते, आठ बैंक लॉकर और कई करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता लग चुका है। बैंक खातों को फ्रिज कर दिया गया है। लॉकर्स को सील किया जा रहा है। बरामद संपत्ति के मूल्यांकन का काम जारी है। तलाशी का काम पूरा होने के बाद बरामद संपत्ति का ठीक-ठीक मूल्यांकन किया जाएगा।

आयकर विभाग ने विगत गुरुवार को होटल, शराब व भवन निर्माण से जुडे दो बिजनेस पार्टनर देवेंद्र कुमार सिंह और राकेश कुमार के पटना, गोपालगंज, बक्सर और बनारस स्थित कुल क्ब् ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है। दोनों के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों की जांच से पता चलता है कि दोनों ने मुनाफे वाले व्यवसाय में घाटा दिखाकर आयकर की चोरी की है। सभी दस्तावेजों की जांच का काम शुरू कर दिया गया है।