पटना(ब्यूरो)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एक लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए मंगलवार की रात अधिसूचना जारी कर दी है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि 15 जून से आनलाइन आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट (द्धह्लह्लश्चह्य://222.ड्ढश्चह्यष्.ड्ढद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/) पर ङ्क्षलक उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन 12 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इसके साथ ही विभिन्न छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी स्वजन प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में जिस संकाय व विषय से सीटीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण हैं, उसी संकाय व विषय की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे।

31 अगस्त तक परीक्षा में होंगे शामिल तो करें आवेदन

आयोग कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए निर्धारित अहर्ता से संबंधित परीक्षा में 31 अगस्त, 2023 तक शामिल होने वाले विद्यार्थी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी बीएड या डीएलएड अंतिम वर्ष का छात्र है और उनकी परीक्षा 31 अगस्त तक हो जाएगी तो वह भी आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही यदि कोई विद्यार्थी सीटीईटी या एसटीईटी में 31 अगस्त से पहले शामिल होंगे तो वे भी पात्र होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान शपथ पत्र देना होगा। कागजात जांच के दौरान अभ्यर्थियों से संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र मांगा जाएगा। उपलब्ध नहीं कराने पर आयोग उसे आगामी परीक्षाओं से वंचित भी किया जा सकता है।

दो-तिहाई अंक संबंधित विषय या संकाय से होंगे

अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा दो पेपर में होगी। पहला पेपर 100 अंकों का भाषा से संबंधित होगा। यह क्वालीफाइंग है। इसमें अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। मेधा सूची दूसरे पेपर के आधार पर बनाई जाएगी। पूर्व में इसके लिए 150 अंक निर्धारित था। अब यह 120 अंकों का होगा। 80 अंक संबंधित विषय या श्रेणी तथा 40 अंक रीजङ्क्षनग, सामान्य गणित, एप्टीट््यूट आदि से संबंधित होंगे। सिर्फ पेपर दो में ही निगेटिव मार्किंग का प्रविधान होगा। सही जवाब के लिए एक-एक अंक दिए जाएंगे।
छह लाख से अधिक अभ्यर्थी होने पर दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

अतुल प्रसाद ने बताया कि यदि अभ्यर्थियों की संख्या छह लाख से अधिक होगी तो दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। पेपर वन सभी अभ्यर्थियों के लिए एक ही होगा। प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पेपर टू अलग-अलग होगा। उच्च माध्यमिक में विषयवार, माध्यमिक में संकायवार तथा प्राथमिक में सभी के लिए एक ही प्रश्न पेपर टू में होंगे।