-खर्च के आकलन को जिलों से ली जा रही जानकारी

क्कन्ञ्जहृन्: राज्य सरकार ने सवैतनिक अवकाश योजना के तहत निजी संस्थानों से बीएड डिग्री प्राप्त करने वाले शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दस जनवरी तक का समय दिया है। जानकारी प्राप्त होने के बाद यह पता चल सकेगा कि प्रशिक्षण पर गए शिक्षकों के सवैतनिक अवकाश पर सरकार को कितनी रकम खर्च करनी होगी।

दस जनवरी तक दें जानकारी

पिछले वर्ष राज्य सरकार ने अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए सवैतनिक अवकाश योजना की स्वीकृति दी थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित शिक्षकों ने निजी संस्थानों में बीएड डिग्री प्राप्त करने के लिए नामांकन कराया था। बाद में सरकार ने साफ कर दिया कि जो शिक्षक एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थानों में नामांकन कराएंगे वैसे शिक्षकों का ही सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। अब सरकार ने जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेज जानकारी मांगी है कि वे दस जनवरी तक बताएं कि उनके क्षेत्र के कितने अप्रशिक्षित शिक्षकों ने एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थानों में नामांकन कराया है और कितने शिक्षकों ने सरकारी संस्थानों में नामांकन लिया है। जिलों से जानकारी मिलने के बाद सरकार प्रशिक्षण को गए शिक्षकों के वेतन मद में राशि जारी कर सकेगी।