पटना (ब्यूरो)। बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर हुए नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का असर पटना डीडीयू डाउन लाइन रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है। हादसे के तीन दिन बाद शनिवार को भी डाउन लाइन पूरी तरह से ठीक नहीं हो पायी है। दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेन नंबर 12310 तेजस राजधानी, ट्रेन नंबर 03262 बक्सर-फतुआ सहित कुछ ट्रेनें पटना पहुंची। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इन ट्रेनों की रफ्तार बक्सर से आरा के बीच 30 से 50 किलोमीटर रखी गयी। वहीं दोपहर 2 बजे के बाद रघुनाथपुर स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लिया गया, जिसके बाद डाउन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी। पटना आने वाली 75 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से लाया गया। इनमें अधिकांश ट्रेन डीडीयू से सासाराम व कुछ ट्रेनें डीडीयू से गया होते हुए पटना जंक्शन पहुंची।

आठ ट्रेनें रद, 75 के मार्ग में परिवर्तन
शनिवार को भी सात ट्रेनें रद रहीं। इनमें 03204 डीडीयू पटना मेमू पैसेंजर, 03289 बनारस पटना मेमू स्पेशल, 03278 रघुनाथपुर दानापुर पैसेंजर, 03620 सासाराम आरा स्पेशल, 03298 पटना बनारस मेमू स्पेशल, 03277 दानापुर रघुनाथपुर पैसेंजर और 03617 आरा भभुहा स्पेशल ट्रेन रद रहीं। इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनों को जहां गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया। वहीं 75 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलायी गयी।

डाउन लाइन में ट्रैक मरम्मत कार्य जारी
रेलवे के अनुसार दोपहर में मेगा ब्लाक लेकर डाउन लाइन में ट्रैक मरम्मत कार्य किया गया। इस दौरान रेलवे की टीम पटरियों को दुरुस्त करने, सिग्नल व वायरल मरम्मत कार्य कर रही है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अप व डाउन लाइन से ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है, लेकिन डाउन लाइन अभी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पायी है। जिसके कारण मेगा ब्लाक लेकर ट्रैक मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।