मंगलवार को 82 तो बुधवार को मिले सूबे से मिले 88 कोरोना पॉजिटिव केस

- दो दिन में संक्रमण से पांच लोगों की मौत, एक्टिव केस 589

PATNA : प्रदेश में विगत दो दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़े हैं। मंगलवार को राज्य से 82 पाजिटिव मिले थे जो बुधवार को बढ़कर 88 हो गए। इससे विभाग में चिंता बढ़ने लगी है। हालांकि संक्रमण दर पूर्व की तरह 0.05 फीसदी ही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग कोविड नियमों का पालन करें और यह ना समझे के कोरोना खत्म हो गया है। यह हमारे बीच ही मौजूद है और लोगों की मामूली लापरवाही और असावधानी से पुन: इसकी वापसी हो सकती है।

पटना से मिले 11 केस

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार-बुधवार के बीच राज्य में कुल 1,60,127 टेस्ट किए गए। जिसमें पटना से 11 समेत कुल 88 नए पाजिटिव मिले। औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, मधेपुरा, रोहतास, सीतामढ़ी, सिवान और पश्चिम चंपारण से नए केस नहीं मिले हैं।

बढ़े डेथ के आंकड़े

नए मामले बढ़ने के साथ मृत्यु के आंकड़े भी फिर बढ़े हैं। मंगलवार को सूबे में कोविड संक्रमित रहे दो लोगों की मौत हुई थी वहीं बुधवार को संक्रमण का शिकार रहे तीन लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9635 हो गई है।

129 हुए रिकवर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 129 कोरोना संक्रमितों ने इस महामारी को मात दी और स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब कोरोना की स्वस्थ दर 98.59 फीसदी हो गई है। सूबे में अब एक्टिव केस घटकर 589 हो गए है।

15 हजार से अधिक का टीकाकरण

बकरीद की सार्वजनिक छुट्टी के बीच प्रदेश में बुधवार को 15 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। आज टीकाकरण के लिए आज 439 केंद्र बनाए गए थे। इनमें 435 सरकारी थे जबकि चार प्राइवेट। 15 हजार नए लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही राज्य में टीकाकरण का कुल आंकड़ा बढ़कर 2.15 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

कोविन पोर्टल के अनुसार रात आठ बजे तक राज्य के 439 केंद्रों पर कुल 15,439 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए। पटना में आज 877, मुजफ्फरपुर में 981, गया में 5512, सारण में 727, पूर्णिया मूें 1067, नालंदा में 922 जबकि खगडि़या में 1326 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोविन पोर्टल के आंकड़ों की माने तो राज्य में अब तक 99.75 लाख युवा आबादी जिसमें 18-45 वर्ष के लोग शामिल हैं का टीकाकरण कर दिया गया है। इनके अलावा 60 से ज्यादा उम्र के 54.75 लाख, 45-59 उम्र के 60.96 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है।

पोर्टल के अनुसार दरभंगा, भागलपुर, सिवान, समस्तीपुर, पू। चंपारण, बेगूसराय, सीतामढ़ी, गोपालगंज, अररिया, मुंगेर, मधेपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, शिवहर और शेखपुरा में आज टीकाकरण बंद रहा। 16 जनवरी से 21 जुलाई के बीच 2,15,48,280 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 1,82,80,896 को पहला टीका और 32,67,384 को दोनों टीके दिए गए हैं।