पटना(ब्यूरो)। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का बस टर्मिनल फुलवारीशरीफ में बनकर तैयार हो चुका है। 12 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करने वाले हैं। निगम के अधिकारी बसों की पार्किंग के मुद्दे पर मंथन कर रहे हैं। बस पार्किंग के लिए पूर्व से चिह्नित ढाई एकड़ जमीन एयरपोर्ट विस्तार में चली गई है। वाहन परिचालन के लिए मैङ्क्षपग का कार्य शुरू कर दिया है। नगर बस सेवा में चलने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसें इसी टर्मिनल से खुलेंगी। परिवहन परिसर में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन है। नगर बस सेवा की अन्य बसें फिलहाल बांकीपुर बस पड़ाव से खुलेंगी। अधिकारियों का कहना है कि नगर सेवा की बसें निर्धारित रूट पर चलती हैं। रात में ठहराव के लिए बस पड़ाव में जाती हैं। वर्तमान में कारगिल चौक से संचालन होगा। निगम प्रारंभ में लंबी दूरी के लिए चलने वाली कुछ बसों का परिचालन परिवहन परिसर से कराने की योजना बना रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बसों को बांकीपुर बस पड़ाव होते हुए परिचालन की योजना है। बांकीपुर बस पड़ाव पूर्ण रूप से बंद नहीं होगा। यहां से भी बसों का परिचालन होता रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि फुलवारीशरीफ से बस परिचालन शुरू होने के बाद आ रही परेशानियों को दूर किया जाएगा। धीरे-धीरे फुलवारीशरीफ बस टर्मिनल में बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी है। बांकीपुर बस अड्डा का विकल्प रामाचक बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल परिसर भी है। निगम ने अपनी बसों के ठहराव के लिए पांच एकड़ भूमि में बस टर्मिनल विकसित करने का आग्रह किया है। बस टर्मिनल मिलने के बाद लंबी दूरी की बसें और नगर बस सेवा व्यवस्थित हो जाएगी।