पटना (ब्यूरो)। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से होने वाले खतरे से लोगों को आगाह करने के बाद भी ऐसी घटनाएं बंद नहीं हो रही हैं। एक बार फिर हर्ष फायरिंग से एक शख्स को गोली लगने की खबर है। युवक की हालत नाजुक है। मामला पालीगंज थाना के सिगौरी गांव की बुधवार देर रात की है।

जयमाला के बाद लगी गोली
पालीगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के चंडी थाना के सलेमपुर गांव से पालीगंज के सिगौरी गांव के पूर्व मुखिया अशोक यादव के यहां बारात आई थी। सारी रस्में पूरी की जा रही थी। रात 11 बजे के करीब जयमाला की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे का छोटा भाई अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू (28 ïवर्ष) स्टेज के पास खड़ा था। इसी बीच हर्ष फायरिंग हुई और एक गोली अमरेंद्र के कनपट्टी पर लग गई। गोली लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

पहले एम्स फिर निजी अस्पताल गए
घटना के बाद युवक के परिजन युवक को लेकर स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए जहां युवक की नाजुक हालत देखकर एम्स पटना लाया गया। इसके बाद युवक के परिजनों ने उसे पटना के एक निजी हॉस्पीटल में एडमिट कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ संदेहास्पद चीजें भी सामने आईं। मौके पर से खून के छीटों को मिटाने की भी कोशिश की गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है और अभी तक कोई सामने नहीं आया है। अगर कोई सामने नहीं आएगा तो पुलिस अपने स्तर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

दो दिन पहले ही जा चुकी है एक की जान
30 नवंबर को हर्ष फायरिंग के दो मामलों में एक की मौत हो चुकी है और एक अब भी अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि दानापुर में एक शादी समारोह में खुशी का माहौल तब गमगीन हो गया जब जयमाला के वक्त हुए हर्ष फायरिंग में दानापुर वार्ड नंबर 15 के पार्षद डॉक्टर सुजीत कुमार की पत्नी सनी सिंह के सिर में गोली लग गई। उन्हें पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सनी सिंह की मौत हो गई।
वहीं दूसरी तरफ, राजधानी के मनेर में जयमाला के दौरान हर्ष फायङ्क्षरग में एक युवक के सीने में गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।