पटना ब्‍यूरो।दिवाली के अवसर पर आईटीसी मंगलदीप ने अपनी अनोखी रेंज में मंगलदीप फ्यूजऩ को लॉन्च किया। यह नई पेशकश पारंपरिक और आधुनिक खुशबुओं का अनोखा मिश्रण है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के अनुभव को और भी खास बनाना है। ये उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपनी आध्यात्मिक प्रथाओं में मन की शांति और समृद्धि की तलाश करते हैं और साथ ही आधुनिकता को भी अपनाते हैं। इसमें सावधानीपूर्वक चुनी गई प्राकृतिक सामग्री और खुशबुओं को शामिल किया गया है, जो भारतीय घरों में पारंपरिक रूप से उपयोग की जाती हैं।
ये जानकारी संस्था के बिजऩेस डिवीजन गौरव टायल ने दी उन्होंने कहा कि हमारे उपभोक्तओं और ट्रेड पार्टनर्स से मिली उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया ने हमें प्रेरित किया है।