पटना (ब्यूरो)। एसएसपी ऑफिस से महज 200 मीटर दूर गांधी मैदान इन दिनों जुआरियों की महफिल सज रही है। सुबह गांधी मैदान का गेट खुलते ही जुआरियों का जमावड़ा लगने लगाता है। गेट नंबर 6 और 7 की तरफ पेड़ों की छांव में लोग आराम से छिप कर जुआ खेलते रहते हैं। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। गांधी मैदान में आने वाले लोगों ने बताया कि यही स्थिति रही तो फैमली के साथ गांधी मैदान आना बंद कर देंगे क्योंकि बच्चे भी साथ रहते हैं और वे जुआरियों को देखकर तरह-तरह के सवाल करने लगते हैं।

रोज चल रहा खेल
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम को सूचना मिली थी कि गांधी मैदान में रोज जुआरियों का जमावड़ा लगता है। जब टीम वहां पहुंची तो लोग खुलेआम जुआ खेलते दिखे। जब आसपास के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद से ही लोग जुटने लगते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं कि अपनी पूरी सैलरी तक दांव पर लगा देते हैं।

फोटो क्यों खींच रहे हो
गांधी मैदान में काफी संख्या में लोग जुआ खेलते हैं। इस ग्रुप में भी कम उम्र से लेकर जवान और उम्रदराज लोग तक शामिल रहते हैं। जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम जुआ खेलने वाले लोगों से बातचीत की तो कैमरा देखकर जुआ खेलने वाले बोलने लगे फोटो क्यों खींच रहे हो। हमलोग आज से नहीं प्रतिदिन यहां आकर जुआ खेलते हैं।

पास में ही डीएम ऑफिस
गांधी मैदान के जिस स्पॉट पर जुए का खेल चल रहा है। वहां से महज 200 मीटर दूर एसएसपी ऑफिस, 100 मीटर दूर गांधी मैदान थाना और एक किमी दूर पटना डीएम का ऑफिस है। बावजूद इन जुआरियों को कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। नाम नहीं छापने की शर्त पर पति की शिकायत कर रही महिला ने बताया कि जुए में महीने का पूरा वेतन गंवा देते हैं। स्थिति ये हो जाता है कि खाने के लिए रोटी और बच्चों के स्कूल फीस भरने में भी मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में गांधी मैदान के थाना ्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आपके द्वारा सूचना मिली है। हम इसे चेक करवा लेते हैं। हमारे जवान सिविल ड्रेस में भी घुमते रहते हैं