पटना(ब्यूरो)। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शुक्रवार को महावीर मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि महावीर मन्दिर की आय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। पटना के महावीर मंदिर ने पूरे देश में मिसाल कायम किया है। महावीर मंदिर देश का एकमात्र ऐसा मंदिर बन गया है जहां, भक्तों से प्रतिदिन दस लाख रुपए की आय हो रही है। जब उन्होंने इस मंदिर का प्रबंधन संभाला था तो मंदिर की एक साल की कुल आमदनी 11 हजार रुपए सालाना थी। अब इसी महावीर मंदिर ने बिहार के आधा दर्जन प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर उन्हें दर्शनीय स्थल बना दिया गया है। महावीर मन्दिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महावीर मन्दिर द्वारा संचालित अस्पतालों में रियायती दरों पर समुचित इलाज, गरीबों की मदद, भर्ती मरीजों को नि:शुल्क भोजन जैसे परोपकारी कार्यों से लोगों की आस्था मन्दिर के प्रति लगातार बढ़ती जा रही है। महावीर मन्दिर ने अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर निर्माण में 10 करोड़ का सहयोग का संकल्प लिया है। उसमें से 6 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। दो-दो करोड़ के दो किश्त मन्दिर निर्माण पूरा होने तक दिए जाएंगे।

मन्दिर के पास सवा सौ एकड़ जमीन
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 1987 में कार्य प्रारम्भ किया था, तब महावीर मन्दिर के नाम से मन्दिर के अलावा कोई जमीन नहीं थी। अब न इस मन्दिर परिसर का विस्तार हुआ है बल्कि बिहार में इस मन्दिर के पास सवा सौ एकड़ से अधिक का भूखण्ड है। महावीर मंदिर पूर्वी चंपारण के केसारिया के पास विराट रामायण मंदिर बन रहा है। इसके लिए जमीन खरीद की गयी तो लोगों ने सात लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से अपनी जमीन दे दी। जबकि उसी जमीन का सरकारी रेट अस्सी लाख रुपये प्रति एकड़ है। वहां से राम जानकी पथ गुजरने वाला है और सरकार अपने द्वारा घोषित मूल्य का चार गुणा देकर लोगों से जमीन ले रही है।

पांच शहरों में मन्दिरों का जीर्णोद्धार
उन्होंने बताया कि महावीर मन्दिर ने पटना से बाहर पांच प्रमुख मंदिरों की जीर्णोद्धार किया है। हाजीपुर कोनहरा घाट पर एक भव्य विशालनाथ मन्दिर और वैशाली जिले के इस्माइलपुर में नवीन आकर्षक राम जानकी मन्दिर का निर्माण किया है। महावीर मन्दिर के प्रति अतिशय श्रद्धा भाव के कारण मुजफ्फरपुर के स्व दिलीप साहु ने वहाँ का विशाल रामजानकी मन्दिर, मनमोहन मन्दिर और हनुमान मन्दिर को वर्तमान महावीर मन्दिर के नाम कर दिया। उन मन्दिरों का जीर्णोद्धार किया गया है.इसी तरह गया के शैलेश कुमार सिन्हा ने वहाँ कचहरी के पास स्थित माधवानन्द मन्दिर महावीर मन्दिर को सौंप दिया है। कोइलवर के पास सकडड़ीह के रंजीत सिंह ने एक हनुमान मन्दिर सौंपा है जिसके पास मेन सिक्स लेन मार्ग पर एक बीघा जमीन है.वहाँ भव्य शिव मन्दिर बन रहा है।