पटना ब्यूरो। झारखंड और बिहार की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल चुके बिहार के स्टार लेग स्पिनर समर कादरी के स्पिन का जादू अब लेजेंड्स लीग क्रिकेट में दिखाई पड़ेगा। नई दिल्ली में 29 अगस्त को हुए इस लीग के ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने 25 लाख रुपये में खरीदा है। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, विदेशी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा। इस लीग में हाल में ही संन्यास लिए भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और दिनेश कार्तिक भी खेलते दिखाई देंगे। समर कादरी ने 16 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था। समर ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में झारखंड और बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। समर कादरी ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 157 विकेट चटकाए थे। उसके अलावा लिस्ट ए मैचों के 18 मैच में 19 और टी 20 के 17 मैच में 14 विकेट चटकाए थे।
लीग की शुरुआत 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगी। इस साल की प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 25 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर में खेला जाएगा। ये एलएलसी का तीसरा सीजन होगा।
यह लीग जोधपुर, सूरत और जम्मू से होते हुए श्रीनगर जाएगी। श्रीनगर में 40 साल बाद किसी क्रिकेट मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। जहां हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से इस टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। फाइनल मुकाबला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगा।