पटना (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया को जोडऩे वाले राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक के रास्ते मालवाहक जहाज रङ्क्षवद्र नाथ टैगोर 102 टन खाद्य तेल लेकर शुक्रवार को पटना के गायघाट स्थित बंदरगाह पहुंचा। गंगा के रास्ते इस मालवाहक जहाज के बिना किसी रुकावट कोलकाता से पटना पहुंचने से भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी बेहद उत्साहित हैं। मुख्य अभियंता रवि कांत ने बताया कि जलमार्ग से सुरक्षित, सरल और सस्ते में माल ढुलाई का रास्ता साफ हो गया है। इससे व्यापारियों और व्यापार को लाभ मिलेगा। मुख्य अभियंता ने बताया कि शिङ्क्षपग कारपोरेशन आफ इंडिया के मालवाहक जहाज रङ्क्षवद्र नाथ टैगोर पर छह कंटेनर में 102 टन खाद्य तेल गायघाट बंदरगाह पर उतारा जा रहा है।

3 को कोलकाता से चला था जहाज

यहां ये कुछ और सामग्री इसी जहाज से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। यह जहाज तीन अप्रैल को कोलकाता से चला था। च्च्ची दरगाह स्थित पीपा पुल के समीप लगी सतुआनी मेला की भीड़ को लेकर जहाज को कुछ घंटे रुकना पड़ा। उन्होंने बताया कि गंगा और ब्रह्मपुत्र को जोडऩे वाले राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या एक और दो के रास्ते पटना से गुवाहाटी तक दो सौ टन चावल लाल बहादुर शास्त्री जहाज से भेजा गया था। मालवाहक जहाजों का परिचालन गंगा में अब निरंतर जारी रहेगा।