PATNA:

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत शमिल तीन कॉलेजों के छात्रों का भविष्य अधर में है। इस बाबत न्याय की मांग के लिए इन कॉलेजों के छात्रों ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इसमें सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज, सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज, के बहिष्कृत तथा गया इंजीनियरिंग कॉलेज, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गया के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हैं। इन कॉलेजों के छात्रों ने रद परीक्षा की तिथि घोषित करने, विश्वविद्यालय में पुन: मूल्यांकन नियम को लागू करने, परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के लिए सुरक्षा मुहैया, आवगमन की सुगम व्यवस्था, सुरक्षित एवं सुगम परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग की। उन्होंने बापूजी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर तकनीकी छात्र संगठन के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण सत्याग्रह 2.0 की शुरुआत की। आमरण सत्याग्रह 2.0 में नवीन, नीतीश, सरवन, राहुल, नीतीश, गुरुचरण, विक्की व अन्य शामिल हीं।