पटना (ब्यूरो)। इस मामले में रिटायर्ड जज की ओर से बुद्धा कॉलोनी थाना में केस दर्ज कराया गया है। रिटायर्ड जज ने बताया कि रविवार की तड़के दो से तीन बजे के करीब तीन से चार चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए। उन्होंने एक पुराने टाइपराइटर के अलावा कुछ सामान बोरा में भर लिया। फिर उसमें एक शख्स गार्ड रूम में घुसता है। वहां से उसने सुरेश नाम के गार्ड जो कि उस समय रूम में सोया हुआ था। उसका जैकेट , जिसमें सात सौ रुपये रखे हुए थे। उसके अलावा उसका मोबाइल भी चोर चुरा कर ले गए।
सीसीटीवी में गार्ड का जैकेट पहनकर निकलता दिखा चोर
एक चोर जो गार्ड रूम में घुसा था और जिसने गार्ड का जैकेट और मोबाइल चुराया था। उसी जैकेट को पहनकर घर से बाहर निकलता हुआ वह दिख रहा है। वहीं एक शख्स ने टी-शर्ट पहनकर रखा था। जिसके टीशर्ट पर तीन या आठ करके कुछ नंबर लिखा हुआ था।
चोरी के बाद मंगल भवन चौके पर काफी देर तक खड़े रहे चोर
सीसीटीवी की पड़ताल में यह पता चला है कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी चोर मंगल भवन के पास स्थित चौक पर काफी देर तक खड़ा रहते हैं। फिर उसके बाद यह लोग मंदिरी की ओर जाते हुए दिखते हैं।
रिटायर्ड जज आवास के पास खाली मैदान में नशेडिय़ों का अड्डा
रिटायर्ड जज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उनके आवास के पास एक खाली मैदान है। जहां अक्सर नशेडिय़ों का अड्डा रहता है। सीसीटीवी में एक शख्स जो कैद हुआ है। वह अक्सर इस खाली मैदान में अपने अन्य नशेड़ी मित्रों के साथ नशा करता हुए दिखता है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.