पटना(ब्यूरो)। रामकृष्णा नगर थाना के बैरिया में अंतरराज्यीय बस अड्डा में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं है। भीषण गर्मी में पेयजल समस्या गहरा गयी है। यहां सात सौ से अधिक बसों की आवाजाही होती है। सैंकड़ों चालक, खलासी, एजेंट, कर्मी से लेकर हजारों यात्री इस बस अड्डा तक पहुंचते हैं। बस स्टैंड के परिसर में चार जगहों पर एक निजी कंपनी की शीतल पेयजल यूनिट लगी है। इस मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालने के बाद ही एक बोतल पानी भरा जाता है।
बस स्टैंड के प्रवेश द्वार व पिछले हिस्से में कुल चार पानी की मशीन निजी कंपनी द्वारा लगायी गयी है। प्रवेश और निकास द्वार पर अत्यधिक भीड़ और मार्ग में अव्यवस्थित तरीके से बसों का ठहराव होने के कारण यात्री पानी पांच रुपए में नहीं खरीद पाते हैं। प्यासे यात्रियों के पास पांच रुपए का सिक्का नहीं होता है। खुदरा लेने के लिए उन्हें यहां वहां चक्कर काटना पड़ता है। बस अड्डा परिसर में कई जगहों पर शुद्ध व शीतल पेयजल की सरकारी व्यवस्था किए जाने की मांग लगातार की जा रही है। बस चालकों का कहना है कि दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों का यहां ठहराव होता है। दूर दराज के चालक, खलासी, कर्मी व यात्री यहां रुकते हैं। इनके लिए पेयजल की अभी तक कोई नि:शुल्क व्यवस्था नहीं बनी है।