पटना ब्यूरो।कार और बाइक से पटना जंक्शन जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि जंक्शन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में जल्द जाम के झाम से निजात मिलेगी। इसके लिए दानापुर रेल मंडल की ओर से पटना जंक्शन के जीआरपी थाने के पीछे नई पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। यह पार्किंग एरिया तकरीबन 400 मीटर लंबा है। यहां एक हजार बाइक और 100 कार पार्क हो सकेंगे। यह शुरू होते ही हनुमान मंदिर के पास लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। और पैसेंजर्स को ट्रेन पकडऩे में सहुलियत होगी। पढि़ए रिपोर्ट
अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद
नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि न्यू पार्किंग एरिया मार्च तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। अप्रैल फस्र्ट वीक तक शुरू होने की उम्मीद है। नई पार्किंग के संचालन की जिम्मेदारी एक प्राइवेट ठेकेदार को दी गई है। जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में बुधवार को तकरीनबन 75 कार और 300 मोटरसाइकिल लगे होने से हनुमान मंदिर के पास बने मुख्य द्वार तक जाम लगा रहा। यात्रियों को स्टेशन परिसर में दाखिला होने में परेशानी का सामाना करना पड़ रहा था। यात्रियों ने बताया कि कई बार जाम लगने से लगेज के साथ यात्रा करने में परेशानी होती है, ट्रेन भी छूट जाती है। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद काफी सहुलियत होगी।
जीपीओ के पास से होगी इंट्री
नई पार्किंग व्यवस्था के लिए इंट्री गेट जीपीओ गोलंबर के पास दी गई है। जीपीओ गोलंबर से बाया घुमने पर पार्किंग के लिए इंट्री दी गई है। यहां से सीधे लोग जीआरपी कार्यालय तक पहुंच जाएंगे। जीआरपी कार्यालय से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जा सकते हैं। दूसरा रास्ता जीआरपी कार्यालय से तीन नंबर गेट की तरफ जाकर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर सकते हैं। इस व्यवस्था के शुरू होने से पटना जंक्शन के बाहर न्यू मार्केट के जाम में फंसने वाले यात्रियों को भी मुक्ति मिलेगी। आर ब्लाक के तरफ आने वाले लोग सीधे जीपीओ के पास बने इंट्री गेट से प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर सकते हैं।
हाइमास्ट लाइट लगाई जाएगी
जीआरपी कार्यालय के पास बन रहे नई पार्किंग स्पेश में हाइमास्ट लाइट लगाए जाएंगे। जिससे रात्रि के समय वाहन लगाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो। पार्किंग स्पेश को कंक्रीट से ढाल दिया गया है जिस वजह से बारिश के दिनों में कीचड़ नहीं लगेगा। इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंए एरिया में वाहनों की आवाजाही कम होगी। साथ ही मुख्य पार्किंग से नई पार्किंग की ओर जाने वाला रास्ता पर भी विचार किया जा रहा है इस रास्ता के बनने से पोस्टल पार्क और गांधी मैदान की तरफ से आने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।
नई पार्किंग स्थल बनने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। जीआरपी कार्यालय के पीछे पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। शुरू होने की तिथि सीनियर डीसीएम बताएंगे।
- अरुण कुमार, स्टेशन डायरेक्टर, पटना जंक्शन