PATNA : दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल में एक बार फिर चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया। पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक व साइकिल सवार चार चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। बताया जाता है कि इमलीतल निवासी सचिवालय कर्मी सतीश गुप्ता एक शादी समारोह में भाग लेने टाटा गए थे। घर में ताला लगा था। सोमवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले उनके चचेरे भाई को जानकारी मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। गृहस्वामी के भाई पप्पू ने बताया कि शनिवार की सुबह सतीश पूरे परिवार के साथ साढू के लड़के के शादी समारोह में भाग लेने आसनसोल के लिए निकले थे। सुबह जब उठे तो पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। मुख्य द्वार समेत घर के अंदर के दरवाजे और गोदरेज का लॉकर सब टूटा हुआ था। पप्पू ने बताया कि चोरी गए सामान के बारे में सतीश के आने के बाद ही सही से पता चल पाएगा। उधर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में धोबी टोला की ओर से बाइक सवार एवं एक साइकिल सवार आते देखा गया है। साइकिल एवं बाइक से सामान ले जाते भी सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हुई है। बाइक सवार इमलीतल की ओर और साइकिल सवार धोबीटोला की ओर भागते दिखा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गृहस्वामी के आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज से चोर गिरोह की पहचान की जाएगी। बता दें कि पिछले 6 फरवरी को चोरों ने इमलीतल निवासी मत्स्य विभाग के डीएफओ अनिल कुमार के बंद घर का ताला तोड़ करीब 6 लाख नगद एवं 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली थी।