पटना ब्‍यूरो । बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जमीनी विवाद को लेकर लगातार गोलीबारी और खूनी संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां डेढ कट्टा जमीन के विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया। घटना फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एकता विहार कालोनी की है।
जानकारी के मुताबिक, भीखाचक चितकोहरा निवासी अखिलेश कुमार एकता नगर स्थित अपनी डेढ़ कट्ठा जमीन पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे थे। रविवार की रात 10 से 15 की संख्या में लोग उक्त जमीन पर पहुंचे और बाउंड्री तोड़कर गिराने लगे। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान करीब 10 राउंड गोलियां चलाई गईं। गोली की आवाज सुनकर इलाके के लोग सकते में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को तलाश कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने गोली के चार खोखा को बरामद किया है। पीड़ित अखिलेश कुमार ने फुलवारी नगर परिषद के एक पार्षद प्रतिनिधि समेत 15 लोगों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। अखिलेश कुमार का आरो है कि 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की एक पार्षद प्रतिनिधि व उसके अन्य साथियों द्वारा की गई थी। उनका कहना था कि दस लाख दो तब जमीन पर काम करने देंगे और पैसे नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया और बाउंड्री को तोड़कर गिरा दिया गया है हालांकि पुलिस का कहना है कि उक्त जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद है। एक पक्ष के द्वारा जमीन पर बाउंड्री कराई जा रही थी, जो दूसरे पक्ष के लोगों को नागंवार गुजरी है।